पाकिस्तान में मुठभेड़, तीन सैनिक और तीन तीन आतंकी ढेर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन सैनिकों की मौत हो गयी और तीन आतंकवादी मारे गये। 

पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने रविवार को जारी बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया है कि जिले के मीरान शाह इलाके में शुक्रवार देर रात आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में तीन सैनिकों की मौत हो गयी।

वहीं सेना की कार्रवाई में तीन आतंकवादी भी मारे गये जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। मृत आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। 

ये भी पढ़ें:- गोपनीय दस्तावेजों को लेकर लोगों के सामने आए Donald Trump, कहा- कई मामलों में निशाना बनाकर हमला करने की कोशिश

संबंधित समाचार