राजस्थान : ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के प्रति लोगों में जबरदस्त उत्साह, अब तक 41 लाख से अधिक लोगों ने कराया पंजीकरण

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

जयपुर। राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर खिलाड़ियों को बेहतर मंच उपलब्ध कराने के लिए राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी ओलंपिक खेल कराने की घोषणा के तहत इस वर्ष ये खेल 23 जून से शुरू होंगे जिसके प्रति प्रदेश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक 41 लाख से अधिक लोग इसमें भाग लेने के लिए अपना पंजीकरण करा चुके है।

 आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इन खेलों में महिलाएं भी बढ़ चढ़कर हिस्सा बन रही है और अब तक 17 लाख से अधिक महिलाओं ने अपना पंजीकरण कराया है। राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों के मुकाबले आगामी सितंबर तक होंगे। पिछले वर्ष ग्रामीण ओलंपिक में करीब 30 लाख लोगों ने अपनी भागीदारी की थी। इस वर्ष ग्रामीण ओलंपिक खेलों में और अधिक उत्साह देखने को मिल रहा है और अब तक 30 लाख से अधिक लोगों ने इसमें पंजीकरण कराया है। खेल विभाग द्वारा इसमें इस वर्ष शहरी और ग्रामीण ओलंपिक में 45 लाख से अधिक लोगों को मैदान में उतरने का लक्ष्य रखा गया है। प्रतियोगिताओं में सभी उम्र, वर्ग और लिंग के लोगों को भाग लेने का मौका मिलेगा। 

खेलों में हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया राजओलंपिकडॉटराजस्थानडाटजीओवीडाटइन पर जारी है। ग्रामीण ओलंपिक में अब तक पंजीकरण कराए गए लोगों में कबड्डी में नौ लाख 21 हजार 22, टेनिस बॉल क्रिकेट में छह लाख 13 हजार 101, रस्साकशी में पांच लाख 46 हजार 793, खो खो में चार लाख 44 हजार 231, वॉलीबॉल में दो लाख 45 हजार 665, फुटबॉल में दो लाख आठ हजार 658 एवं शूटिंग बॉल में 93 हजार 291लोगों ने पंजीयन कराया है।

 इसी तरह शहरी ओलंपिक के लिए अब तक सबसे ज्यादा दो लाख 47 हजार 885 लोगों ने टेनिस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए अपना पंजीकरण कराया जबकि कबड्डी के लिए एक लाख 70 हजार 994, खो-खो के लिए एक लाख 34 हजार 672, वॉलीबॉल के लिए 70 हजार 614, फुटबॉल के लिए 64 हजार 320, बास्केटबॉल के लिए 34 हजार 202, एथलेटिक्स 100 मीटर के लिए दो लाख 42 हजार 594, एथलेटिक्स 200 मीटर के लिए एक लाख चार हजार 165 एवं एथलेटिक्स 400 मीटर के लिए 48 हजार 479 लोगों ने पंजीकरण कराया है । इन खेलों के लिए राज्य सरकार ने 130 करोड़ रुपए का बजट रखा है। 

ये भी पढ़ें:- ‘सुलभ’ स्वच्छता परियोजना का दक्षिण अफ्रीका तक किया जाएगा विस्तार

संबंधित समाचार