बारिश के मौसम में निकलना है घर से बाहर, मेकअप करते समय अपनाएं ये टिप्स, भीगने के बाद भी नहीं होगा खराब
आने वाले दिनों में बारिश का मौसम दस्तक देने वाला है। जहां एक तरफ बारिश से लोगों को राहत मिलती है तो वहीं दूसरी तरफ इससे कुछ परेशानी भी होती है। बारिश के मौसम में घर से निकलने पर सबसे ज्यादा दिक्कत होती है। खासतौर पर उन महिलाओ को काफी दिक्कत आती है, जिन्हें कोई इवेंट अटेंड करना हो। इसके पीछे का कराण है कि बारिश से मेकअप खराब हो जाता है। ऐसे में महिलाएं वाटर प्रूफ मेकअप करना पसंद करती हैं। लेकिन बहुत सी महिलाओं को वाटरप्रूफ मेकअप करने का सही तरीका पता नहीं होता। जिस वजह से बारिश में उनका मेकअप खराब हो जाता है।
आज हम आपको वाटरप्रूफ मेकअप के सही टिप्स बताने जा रहे हैं। जिससे आप भी बारिश में बिना किसी डर के मेकअप करके बाहर निकल सकें। तो चलिए जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
बर्फ का इस्तेमाल करें
बता दें मेकअप लगाने से पहले बर्फ का इस्तेमाल जरूर करें। अगर आप मेकअप से पहले आइस क्यूब को स्किन पर रब करेंगी तो इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा।
बेस पर दें ज्यादा ध्यान
मेकअप करते वक्त बेस का ध्यान जरूर रखें। बारिश के मौसम में हो सके तो ऑयली फाउंडेशन, हेवी मॉइश्चराइज़र और क्रीम युक्त मेकअप को अपनी स्किन से दूर ही रखें। फेस पाउडर का इस्तेमाल तो जरूर ही करें।
वॉटरप्रूफ आइशैडो खरीदें
बता दें बारिश के इस मौसम में आई मेकअप के लिए वॉटरप्रूफ आइशैडो का ही इस्तेमाल करें। आइब्रो पेंसिल की जगह जेल का उपयोग करें। अगर आप क्रीम बेस्ड आईशैडो इस्तेमाल करते हैं तो इससे भी दूर रहें।
क्रीमी लिपस्टिक ना लगाएं
अक्सर महिलाओं को ग्लॉसी और क्रीमी लिपस्टिक पसंद आती है। ऐसे में कोशिश करें कि इसका इस्तेमाल बारिश में तो ना ही करें। बारिश के मौसम में मैट लिपस्टिक ज्यादा सही रहती है।
ये भी पढे़ं- Father's Day 2023: फादर्स डे पर पापा के लिए घर पर बनाएं ये हेल्दी नमकीन, टेस्ट में है लाजवाब
