रायबरेली: विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

रायबरेली: विद्युत पोल में उतरे करंट की चपेट में आकर युवक की मौत

डलमऊ, रायबरेली ,अमृत विचार। कीचड़ में फिसल जाने के कारण विद्युत पोल के संपर्क में आने से युवक की मौत हो गई है।  यह हादसा उस समय हुआ जब एक युवक बाजार से वापस अपने घर जा रहा था। हादसे के बाद युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। घटना बुधवार देर शाम की है।

कोतवाली क्षेत्र के कठघर कस्बा निवासी अंकित पाल ( 18 वर्ष ) पुत्र रामानंद पाल बुधवार की शाम को बाजार खरीदारी करने गया हुआ था। जहां से वह वापस पैदल अपने घर के लिए लौट रहा था ।बताते हैं कि रास्ते में सड़क के किनारे बरसात के कारण किचन भरा हुआ था। अंकित जब कीचड़ के पास पहुंचा तो अचानक उसका पैर फिसल गया। कीचड़ के पास ही विद्युत का पुल लगा हुआ है। फिसलने के कारण उसका पैर विद्युत पोल के संपर्क में आ गया।

विद्युत पोल में बिजली का करंट उतर रहा था। जिसके कारण वह गंभीर रूप से झुलस गया आसपास के लोगों ने उसे देखा तो विद्युत उपकेंद्र फोन करके विद्युत आपूर्ति बंद कराई। उसके बाद युवक को पास के अस्पताल में ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

हादसे के बाद परिवार वालों को कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। कोतवाल पंकज तिवारी ने बताया कि बिजली करंट से युवक की मौत हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के साथ अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें - लोक निर्माण विभाग 12.93 लाख पौधारोपण कराएगा : जितिन प्रसाद

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक