शिवसेना उद्धव गुट ने की मणिपुर के एन बीरेन सिंह की सरकार को बर्खास्त करने की मांग 

शिवसेना उद्धव गुट ने की मणिपुर के एन बीरेन सिंह की सरकार को बर्खास्त करने की मांग 

मुंबई। मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर घुमाने का एक वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) ने शुक्रवार को एन बीरेन सिंह नीत मणिपुर सरकार को बर्खास्त करने तथा वहां राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की। शिवसेना (यूबीटी) नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा कि मणिपुर की भयावह घटना ने पूरी दुनिया में देश की छवि खराब की है।

ये भी पढ़ें - शिवसेना उद्धव गुट ने की मणिपुर के CM एन बीरेन सिंह की सरकार को बर्खास्त करने की मांग 

उन्होंने कहा, ''सरकार (मणिपुर) को बर्खास्त कर देना चाहिए और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना चाहिए।'' केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए, शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 56 दिनों के बाद इस मुद्दे पर बात की है। वह भी संसद के बाहर।

राउत ने कहा कि यूरोपीय संघ की संसद ने मणिपुर में हिंसा पर चर्चा की लेकिन अगर प्रधानमंत्री मोदी, संसद में इस मुद्दे पर चर्चा नहीं करते हैं तो यह लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। मणिपुर हिंसा पर पहली सार्वजनिक टिपप्णी में बृहस्पतिवार को प्रधानमंत्री ने महिलाओं के साथ हुई क्रूरता पर गहरा दुख व्यक्त किया था तथा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी।

ये भी पढ़ें - राजस्थान में मणिपुर के विद्यार्थियों की मदद के लिए राज्य सरकार तैयार: CM गहलोत

ताजा समाचार