राजस्थान साहित्य अकादमी की राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रारंभ, गौहर रजा ने किया उद्घाटन
जयपुर। राजस्थान साहित्य अकादमी उदयपुर और भारत ज्ञान विज्ञान समिति के संयुक्त तत्वावधान में विज्ञान एवं साहित्यरूदूरियां नजदीकियां विषय पर दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी आज प्रारंभ हुई। परिष्कार कॉलेज ऑफ ग्लोबल एक्सीलेंस में आयोजित इस संगोष्ठी का उद्घाटन सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और शायर गौहर रजा ने किया।
संगोष्ठी को संबोधित करते हुए गौहर रजा ने कहा कि विज्ञान और साहित्य को बांटने की प्रवृति को नकार कर इनकी दूरियों को नजदीकियों में बदलना होगा। उद्घाटन सत्र की अध्यक्षता करते हुआ सुप्रसिद्ध साहित्यकार डा जीवन सिंह ने कहा कि इतिहास में साहित्य और विज्ञान में कभी भी दूरी नहीं रही।
वैज्ञानिक दृष्टि ने ही साहित्य और विज्ञान को विकसित किया है। विशिष्ट अतिथि प्रमोद गौरी और डा राघव प्रकाश ने जन मानस में वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने की वकालत की। इस सत्र का संचालन डा अनंत भटनागर ने किया।
यह भी पढ़ें- कवि तिरुवल्लुवर की स्टील से बनी प्रतिमा कोयंबटूर में स्थापित
