बरेली: ट्रांसफॉर्मर से टकराया शख्स, करंट लगने से मौके पर मौत

बरेली: ट्रांसफॉर्मर से टकराया शख्स, करंट लगने से मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। बरेली में बिजली विभाग की लापरवाही से एक और जान चली गई। बीती रात बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में फेरी लगाने वाला युवक ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई। 

जानकारी के मुताबिक, भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जटऊपट्टी गांव का मूल निवासी 28 वर्षीय धर्मेंद्र अपनी पत्नी नीतू के साथ बारादरी क्षेत्र के दुर्गानगर में किराए के मकान में रह रहा था। जहां धर्मेंद्र फेरी करके दाल-मसाले बेचकर परिवार का गुजर बसर कर रहा था। सोमवार को भी धर्मेंद्र दाल-मसालों की फेरी करने गया था। इस दौरान रात करीब 11 बजे घर लौटते वक्त वह एजाज नगर गौटिया में सड़क किराने लगे ट्रांसफॉर्मर से टकरा कर करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

वहीं घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को मामले की सूचना दी गई। उधर, देर रात घर  धर्मेंद्र के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। इस बीच देर रात करीब 12 बजे पुलिस से उन्हें जानकारी मिली कि धर्मेंद्र का शव बारादरी थाना क्षेत्र के एजाज नगर गौटिया में ट्रांसफार्मर के पास पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है। साथ ही आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: युवती से वीडियो कॉल कर अश्लीलता करने वाला सिपाही निलंबित

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक