पाकिस्तान में 11 ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 70 ग्राम ड्रग्स जब्त
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में पादक पदार्थ निरोधी बल विभिन्न अभियानों के तहत देशभर में मादक पदार्थों के 11 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। एएनएफ के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत एएनएफ के अधिकारियों ने 70 ग्राम ड्रग्स जब्त किया, जिसमें मेथामफेटामाइन से भरे कैप्सूल, चरस, अफ़ीम और हेरोइन शामिल है।
इस दौरान कई वाहनों को ज़ब्त किया गया। उन्होंने बताया कि एएनएफ ने अर्धसैनिक बलों के जवानों के साथ मिलकर देश के पूर्वी प्रांत के कसूर जिला में छापा मारा और 11 किलोग्राम ड्रग्स के साथ पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। एक अन्य अभियान में सियालकोट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा से एएनएफ ने बहरीन से आए एक यात्री के पास से 2.5 किलोग्राम क्रिस्टल मेथामफेटामाइन बरामद किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि उन्होंने दक्षिण-पश्चिम बलूचिस्तान प्रांत के ग्वादर और चगाई जिलों में कार्रवाई में लगभग 30 किलोग्राम हशीश और अफीम बरामद की। पश्चिमोत्तर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में दो अलग-अलग छापों के दौरान 20 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद किया। कार्रवाई के दौरान कई आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें:- 'अल्पसंख्यकों के अधिकारों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा पाकिस्तान' : कार्यवाहक PM ककर