AADAT : वाणी कपूर की मैग्नेटिक मौजूदगी, Yo Yo हनी सिंह-AP ढिल्लों का म्यूजिक वीडियो रिलीज, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर हिट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। लोकप्रिय रैपर यो यो हनी सिंह का म्यूजिक वीडियो 'आदत' रिलीज हो गया है। यो यो हनी सिंह के एल्बम 51 ग्लोरियस डेज़ का गाना 'आदत' सितंबर में एल्बम के रिलीज़ होते ही स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स पर चार्ट्स तोड़ने लगा। दर्शकों की ज़बरदस्त मांग को देखते हुए, टी-सीरीज़ और भूषण कुमार अब इस गाने को स्क्रीन पर लेकर आए हैं। यो यो हनी सिंह और एपी ढिल्लों की पावरहाउस जोड़ी द्वारा स्वैग के साथ तैयार किया गया और खूबसूरत वाणी कपूर अभिनीत, 'आदत' एक बार फिर प्लेलिस्ट्स पर छा जाने के लिए तैयार है। 

यो यो हनी सिंह और एपी ढिल्लों की आवाज़ और संगीत से सजा 'आदत' यो यो को एपी ढिल्लों की मॉडर्न, वातावरणीय साउंडस्केप में पूरे दमखम के साथ उतरते हुए दिखाता है, वहीं वे अपने सिग्नेचर डॉमिनेंस के साथ ट्रैक पर पूरी पकड़ बनाए रखते हैं। शिंडा कहलोन और जैकबार्स के बोल गाने में एक सिहरन भरी कड़वाहट जोड़ते हैं, जो मूड को और गहराई देते हैं और कंपोज़िशन के इमोशनल एज को और तेज़ करते हैं। 

मिहिर गुलाटी द्वारा निर्देशित म्यूज़िक वीडियो इस इलेक्ट्रिक फ्यूज़न को दर्शाता है, जो एपी ढिल्लों की शैडोई, मिनिमलिस्ट एस्थेटिक और यो यो हनी सिंह की बोल्ड, लाइफ से बड़ी दुनिया के बीच सहजता से आगे-पीछे चलता है। वाणी कपूर की मैग्नेटिक मौजूदगी हर फ्रेम को थामे रखती है, जो विज़ुअल नैरेटिव में बैलेंस, आकर्षण और तीव्रता लेकर आती है। 

साथ मिलकर, यह तिकड़ी एक स्टाइलिश, हाई-वोल्टेज स्पेक्टेकल पेश करती है, जो लंबे समय तक असर छोड़ता है। पहले से ही देशभर में प्लेलिस्ट्स पर धूम मचाता और सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म्स पर स्ट्रीम होता एक सर्टिफ़ाइड फैन फेवरेट बन चुका 'आदत' अपनी जीत की लय बरकरार रखे हुए है। इसका म्यूज़िक वीडियो अब टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर एक्सक्लूसिव रूप से उपलब्ध है, जो एक बार फिर चर्चाओं को हवा देने के लिए तैयार है। 

ये भी पढ़े : 
Mysaa: एक्शन थ्रिलर की पहली झलक... 24 दिसंबर को रिलीज होगी रश्मिका मंदाना की फिल्म

 

 

 

 

 

 

संबंधित समाचार