मुरादाबाद: महिला मुखिया को प्रधानमंत्री आवास देने में सूबे में टॉप पर जिला

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के 19,287 लाभार्थियों में से 17,991 महिलाएं, बरेली जनपद दूसरे स्थान पर और मुजफ्फरनगर जनपद को मिला तीसरा स्थान

मुरादाबाद, अमृत विचार। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत महिला मुखियाओं को आवास आवंटित करने में प्रदेश में मुरादाबाद जनपद टॉप पर है। वहीं बरेली को दूसरा व मुजफ्फरनगर को तीसरा स्थान मिला है। जबकि लखीमपुर खीरी जिला महिलाओं को आवास देने के मामले में फिसड्डी साबित हुआ है। ग्राम्य विकास विभाग की तरफ से प्रत्येक जिले की रैंकिंग जारी की गई है। इस सूची में मुरादाबाद 93.28 प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर आया है।

प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों को आवास योजना का लाभ दिया जाता है। इस योजना के तहत महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए दो साल पहले आदेश जारी किया गया था कि परिवार की महिला मुखिया के नाम से आवास आवंटित किए जाएं। जिसके बाद महिलाओं को आवास आवंटित करने के लिए उन्हें प्राथमिकता दी जाने लगी। 

यदि परिवार में महिला मुखिया नहीं है तो उसके पति के नाम से आवास स्वीकृत किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को आवास देने के लिए प्रतिवर्ष जिलों को लक्ष्य भी आवंटित किया जाता है। जिसके लिए ग्राम्य विकास अभिकरण की ओर से हर वर्ष लक्ष्य को पूरा करने के लिए पात्रों का सत्यापन किया जाता है। 

जिला ग्राम्य विकास अभिकरण परियोजना निदेशक सतीश प्रसाद मिश्र ने बताया कि महिला मुखिया के नाम से प्रधानमंत्री आवास आवंटित करने के मामले में जनपद को प्रदेश में पहला स्थान मिला है। जिले में 19,287 आवासों का लक्ष्य मिला था। इसमें से 17,991 महिला मुखिया को आवास दिए गए हैं। बरेली में 22,188 लाभार्थियों में से 20,234 महिलाओं को तथा मुजफ्फरनगर में 2,124 लाभार्थियों में से 1931 महिलाओं के नाम से आवास आवंटित किए गए।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : मॉडल शॉप के सामने सरेराह बमबारी और फायरिंग, एक युवक के हाथ के चिथड़े उड़े...पुलिस बेखबर

संबंधित समाचार