'स्वर्णिम तेलंगाना' का वादा टूट गया, भाजपा और बीआरएस सरकारों ने धोखा दिया: कांग्रेस

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

हैदराबाद। कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) की प्रदेश सरकार पर तेलंगाना के साथ धोखा करने का आरोप लगाया और कहा कि ‘स्वर्णिम तेलंगाना’ का वादा टूट गया है। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्लयूसी) की ओर से तेलंगाना की जनता के लिए जारी अपील में कहा गया है कि पार्टी राज्य की जनता को छह ‘गारंटी’ देगी। 

कांग्रेस ने कहा, ‘‘2014 में तेलंगाना राज्य के गठन के साथ तेलंगाना के लोगों का संघर्ष रंग लाया। तेलंगाना के लोग एक ‘बंगारू तेलंगाना’ (स्वर्णिम तेलंगाना) की आशा कर रहे थे।’’ पार्टी ने आरोप लगाया, ‘‘तेलंगाना के गठन के नौ साल बाद सीडब्ल्यूसी को पीड़ा के साथ कहना पड़ रहा है कि ‘स्वर्णिम तेलंगाना’ का वादा टूट गया है, दिल्ली और हैदराबाद दोनों सरकारों ने धोखा दिया है। जिस सपने के लिए लोगों ने तेलंगाना के लिए लड़ाई लड़ी वह सपना अधूरा रह गया है।’’ 

कांग्रेस कार्य समिति ने तेलंगाना के गठन में तत्कालीन संयुक्त प्रगतिशील गबंधन (संप्रग) सरकार, सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह के योगदान को भी याद किया। सीडब्ल्यूसी ने कहा, ‘‘कांग्रेस तेलंगाना में इतिहास रचने को तैयार है। पार्टी तेलंगाना के लोगों के लिए छह प्रमुख गारंटी देगी.. अब ‘बंगारू तेलंगाना’ के सपने को फिर साकार करने और राज्य के लोगों को वह भविष्य देने का समय आ गया है, जिसके वे हकदार हैं।’’

ये भी पढे़ं-  पंजाब के लुधियाना में कुत्तों के लिए उत्तर भारत का पहला पार्क खुला 

 

संबंधित समाचार