हल्द्वानी: शान-ओ-शौकत से निकला जुलूस ए मोहम्मदी, फूलों की बारिश से जुलूस का खैरमकदम किया

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। बनभूलपुरा में जुलूस ए मोहम्मदी शान और शौकत से निकाला गया। जगह-जगह फूलों की बारिश से जुलूस का खैरमकदम किया गया। जुलूस में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे।
मुस्लिम एक्शन कमेटी की ओर से गुरुवार को सुबह नौ बजे मुजाहिद चौक से जुलूस ए मोहम्मदी निकाला गया। हाजी

इंतजार हुसैन, हसीन खान वारसी, वारिस खान, सालिम सिद्दीकी, जमीर अहमद, शराफत अली खान, हसनैन खतीब ने झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। जुलूस मुजाहिद चौक से शुरू होकर नई बस्ती, इंद्रानगर, बड़ी व छोटी रोड, गोपाल मन्दिर, लाइन नंबर-16, 12, चोरगलिया रोड, ताज चौराहा, लाइन नंबर-1 ईदगाह रोड, मंगल पड़ाव, मीरा मार्ग, नया बाजार, रेलवे बाजार, किदवई नगर, लाइन नंबर-17 होते हुए मुजाहिद चौक पर ही समापन हुआ।

जहां पर इमामों ने तकरीर व दुआएं करा जुलूस का समापन किया। जुलूस के दौरान तमाम भाईचारे, आपसी प्यार के साथ-साथ मुल्क की तरक्की व अमन चैन के लिए दुआ की गई।  इस बीच मार्ग में जगह-जगह जुलूस का फूलों की बारिश कर खैरमकदम किया गया। जायरीनों ने स्टॉल लगाकर पानी, फल, जूस आदि बांटें। घोड़ों, स्कूटी, बाइक और कारों से लोग शामिल हुए। जुलूस में बनभूलपुरा व आसपास की मस्जिदों के इमामों ने भी हिस्सा लिया।

युवाओं ने झाड़ू लगाई, सड़कों पर की साफ-सफाई 
बनभूलपुरा संघर्ष समिति ने जुलूस ए मोहम्मदी के पीछे-पीछे सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। संयोजक उवैस रजा ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से युवा जुलूस के पीछे-पीछे चलते हैं और गंदगी व कूड़ा करकट साफ करते हैं। जुलूस की शुरुआत से लेकन समापन तक युवा डटे रहते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार भी कई युवाओं ने कड़ी धूप में भी 6 किमी इलाके में निकाले गए जुलूस में साफ-सफाई की।

विधायक सुमित ने फल बांटे 
कांग्रेस ने बनभूलपुरा में फल और जूस का स्टॉल लगाया। विधायक सुमित हृदयेश ने जुलूस में शामिल होने वाले लोगों को फल व जूस बांटा और उन्हें पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की पैदाइश की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान गुरप्रीत सिंह प्रिंस, पार्षद गुफरान, सुहेल सिद्धीकी, मुशीर आदि मौजूद रहे। 

पुलिस ने छीनीं तलवारें 
जुलूस ए मोहम्मदी में कुछ युवक तलवारें लेकर पहुंच गए। युवा जुलूस में तलवारें लहरा रहे थे। इस पर जुलूस के साथ में चल रहे पुलिस कर्मचारियों ने तलवारें छीन कर कब्जे में ले ली। बाद में लोगों ने तलवारें नहीं लहराने की बात कही लेकिन पुलिस नहीं मानी। पुलिस के साथ ही मोअजिज्ज लोगों ने तलवारें छीनकर पुलिस को दी और उनका सहयोग किया। 

उत्तराखंड भाईचारे का ऐसा गुलदस्ता जिसकी मिसाल देश भर में है कायम : अब्दुल मतीन सिद्धीकी 
समाजवादी पार्टी के प्रदेश प्रभारी हाजी अब्दुल मतीन सिद्दीकी ने सभी प्रदेशवासियों को जश्न ए ईद मिलाद उन नबी की दिली मुबारक दी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड आज भी भाईचारे का ऐसा गुलदस्ता है, जिसकी मिसाल पूरे देश में देखी जा सकती है। उन्होंने कहा कि पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब का जन्म दिवस है। जिन्होंने हमेशा बिना किसी भेदभाव के आपसी मोहब्बत का पैगाम दिया था। मोहम्म्द साहब ने कहा था कि यदि तुम्हारे पड़ोस या मोहल्ले में कोई भूखा है और तुम्हें मालूम हो चाहे वह किसी भी धर्म जाति का हो और तुम यदि उस भूखे को खाना खिलाए बगैर खाना खाते हो तो वह खाना तुम्हारा हराम है। इससे तुम्हारा रब भी तुमसे नाराज होगा। पैगम्बर के जन्म दिवस पर लोगों ने एक दूसरे के दुख दर्द व खुशी में तन, मन, धन से शरीक होने का संकल्प लिया।
 

संबंधित समाचार