हरिद्वार प्रशासन में बड़ा फेरबदल, कई PCS अधिकारियों के तबादले

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

हरिद्वार। उत्तराखंड में हरिद्वार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बुधवार को शासन के निर्देशों के अनुपालन में जिला प्रशासनिक स्तर पर महत्वपूर्ण फेरबदल किए। इस संबंध में जारी आदेशों के तहत कई लोक सेवा आयोग (पीसीएस) अधिकारियों की तैनाती और दायित्वों में बदलाव किया गया है। आदेश के अनुसार डिप्टी कलेक्टर पद पर तैनात अनिल कुमार शुक्ला (पीसीएस) को अपर उप जिलाधिकारी रुड़की के पद पर नियुक्त किया गया है। 

वहीं आकाश जोशी (पीसीएस), जो वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर/उप मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार के पद पर कार्यरत हैं, को विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी हरिद्वार के साथ-साथ प्रभारी अधिकारी आपदा एवं प्रभारी अधिकारी भूलेख की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

इसके साथ ही डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार/अपर मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार दयानंद सरस्वती को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार एवं विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी के पद से कार्यमुक्त कर दिया गया है। जिलाधिकारी कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि सभी स्थानांतरण एवं दायित्व परिवर्तन तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। प्रशासनिक व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, प्रभावी एवं सुचारु संचालन के उद्देश्य से यह फेरबदल किया गया है। 

संबंधित समाचार