यूपी बार काउंसिल चुनाव की तारीखों का ऐलान, प्रयागराज में वोट डाले जाएंगे इस दिन डालें जायेगें वोट
प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में हो रहे यूपी बार काउंसिल में सदस्यों के 25 पदों के लिए 30 और 31 जनवरी को प्रयागराज में वोट डाले जाएंगे। यूपी बार काउंसिल में सदस्य पद के लिए कुल 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। प्रदेश भर के 249808 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। चुनाव प्रक्रिया जनवरी से 31 जनवरी तक चार चरणों में कराई जा रही है।
यूपी बार काउंसिल की चुनाव प्रक्रिया यूपी के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति रवि रंजन, न्यायमूर्ति एस आर मसूरी और न्यायमूर्ति रेखा पल्ली की हाई पावर कमेटी की निगरानी में हो रही है। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता सिद्धार्थ जायसवाल भी सदस्य पद के लिए चुनाव मैदान में हैं। यूथ बार संगठन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी सदस्य प्रत्याशी सिद्धार्थ जायसवाल को अपना समर्थन दिया है।
यूथ बार एसोसिएशन इलाहाबाद हाईकोर्ट के अध्यक्ष लक्ष्मीकांत मिश्र के मुताबिक यूपी बार काउंसिल सदस्य पद के प्रत्याशी सिद्धार्थ जायसवाल उनके एसोसिएशन से जुड़े रहे हैं। वह अगर चुनाव जीतते हैं तो अधिवक्ताओं की तमाम समस्याओं के समाधान के लिए कार्य करेंगे।
उन्होंने कहा है कि नए अधिवक्ताओं को 5000 स्टाइपेंड दिए जाने और मृतक अधिवक्ताओं को मुआवजा 5000 से बढ़कर 25000 किए जाने की मांग करेंगे। इसके अलावा अधिवक्ताओं को पेंशन और उनका स्वास्थ्य बीमा करने के लिए भी यूपी बार काउंसिल के जरिए प्रयास करेंगे।
