Bareilly : चाइनीज मांझे की चपेट में आकर अधिवक्ता घायल, शाहमतगंज पुल पर हुआ हादसा
बरेली, अमृत विचार। कचहरी से घर लौट रहे अधिवक्ता शाहमतगंज पुल पर चाइनीज मांझे की चपेट में आने से घायल हो गए। चाइनीज मांझे से गर्दन कटने के बाद आसपास के लोग उन्हें निजी अस्पताल में ले गए। जहां उनकी गर्दन में कई टांके आए हैं। हादसे की जानकारी होने के बाद अधिवक्ताओं में आक्रोश पनप गया है। अधिवक्ता गुरुवार को चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे।
राजेन्द्र नगर निवासी तरुण जोशी अधिवक्ता हैं। वह बुधवार की शाम कचहरी से काम समाप्त करने के बाद बाइक से घर जा रहे थे। वह जैसे ही शाहमतगंज पुल पर पहुंचे तभी उनकी बाइक के आगे चाइनीज मांझा आ गया। वह जब तक संभलते चाइनीज मांझा उनकी गर्दन में उलझ गया। मांझे को हटाने के प्रयास में उनकी बाइक गिर गई।
वहीं मांझे से उनकी गर्दन भी कटने से खून निकलने लगा। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें उठाकर पास के निजी अस्प्ताल में ले गए। अधिवक्ता उमंग रावत (शीनू) ने बताया कि श्हर में लगातार चाइनीज मांझे से घटनाएं हो रही हैं, लेकिन पुलिस-प्रशासन उस पर रोक नहीं लगा पा रहा है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया जाएगा।
