UGC नए नियमों को लेकर भड़की सवर्ण आर्मी: छात्रों ने कलेक्ट्रेट परिसर में किया जोरदार विरोध प्रदर्शन, DM को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

गोंडा, अमृत विचार: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के नए प्रावधानों को लेकर बुधवार को जिले के युवाओं का गुस्सा भड़क उठा। सवर्ण आर्मी के साथ सैकड़ों छात्र छात्राओं और जिले के कई सामाजिक संगठनों ने कलेक्ट्रेट में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और यूजीसी को काला कानून बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। आक्रोशित युवाओं ने सवर्ण आर्मी के संस्थापक व अध्यक्ष सर्वेश पांडेय के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन को सौंपा। 

यूजीसी के नए प्रावधानों को लेकर सवर्ण समाज में जबरदस्त आक्रोश है‌। सभी को अपने बच्चों की शिक्षा और उनके भविष्य की चिंता सता रही है‌। इन नए प्रावधानों के विरोध में बुधवार को सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ता, अवध केसरी सेना, परसपुर विकास मंच, इंकलाब फाउंडेशन व सैकड़ों की संख्या में छात्र कलेक्ट्रेट परिसर में इकट्ठा हुए। सभी ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी छात्रों व सवर्ण आर्मी के कार्यकर्ताओं ने यूजीसी रोल बैक व यूजीसी वापस लो के नारे लगाए और कलेक्ट्रेट परिसर में हनुमान चालीसा का पाठ किया। 

सवर्ण आर्मी के संस्थापक व अध्यक्ष सर्वेश पांडेय ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में डीएम प्रियंका निरंजन को ज्ञापन सौंपा और यूजीसी को वापस लेने की मांग की। सर्वेश पांडेय ने इसे काला कानून बताते हुए कहा कि यूजीसी के नए प्रावधान सवर्ण वर्ग के छात्रों के लिए धोखा है।

सरकार ने सवर्ण वर्ग के लोगों को शोषक की श्रेणी में लाकर खड़ा कर दिया है। अगर इसे वापस नहीं लिया जाता तो यह आंदोलन और तेज होगा। लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय की छात्रा प्रिया शुक्ला ने कहा कि इस तरह का कानून बनाकर सरकार शैलीक्षिक संस्थानों में भेदभाव फैलाने का काम कर रही है। अवध केसरी सेना के नील ठाकुर ने कहा कि सरकार को हर हाल में इस काले कानून को वापस लेना होगा।

ये भी पढ़ें :
चंदौली में सपा के पूर्व विधायक समेत चार पर FIR, प्रतिमा विसर्जन के दौरान दंगा करने, सरकारी आदेशों का उल्लंघन का आरोप 

संबंधित समाचार