Moradabad: तेज हवा और बारिश से सरसों व आलू की फसल को भारी नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

कांठ, अमृत विचार। क्षेत्र में बीते कई दिनों से चल रही तेज हवा और बारिश ने किसानों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। मंगलवार को अचानक हुई तेज हवा के साथ वर्षा से क्षेत्र में सरसों और आलू की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। खासकर सरसों की फसल, जिसमें पूरी तरह फली आ चुकी थीं और जो पकने के कगार पर थी, तेज हवा के कारण खेतों में धराशायी हो गई।

किसानों का कहना है कि इस बार क्षेत्र में सरसों की फसल काफी अच्छी थी और उत्पादन की उम्मीद भी बेहतर थी लेकिन मौसम की मार ने सारी महनत पर पानी फेर दिया। तेज हवा और बारिश से आलू की फसल को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों को आर्थिक क्षति उठानी पड़ रही है।

खलीलपुर निवासी किसान श्रीओम सिंह ने बताया कि इस समय बारिश की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं थी। अचानक मौसम बिगड़ने और तेज हवा चलने से उनकी सरसों और आलू की फसल को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने सरकार से फसलों के नुकसान का आंकलन कराकर उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है। क्षेत्र के अन्य किसानों ने भी प्रशासन से शीघ्र सर्वे कराकर राहत दिलाने की अपील की है, ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

संबंधित समाचार