प्रतापगढ़ की जेल में 7 ट्रांसजेंडर बंदी HIV संक्रमित, अलग बैरक में किया गया शिफ्ट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

प्रतापगढ़। प्रतापगढ़ के जिला कारागार में सात ट्रांसजेंडर बंदी प्रारंभिक जांच में एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद जेल प्रशासन सतर्क हो गया है और एहतियातन उन्हें अलग बैरक में रखा गया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। जिला कारागार अधीक्षक ऋषभ द्विवेदी ने बताया कि मारपीट के एक मामले में कोतवाली नगर पुलिस ने रविवार को 13 ट्रांसजेंडर को जेल भेजा था। 

उन्होंने कहा कि इसके बाद मेडिकल कॉलेज की एक टीम ने सभी बंदियों की स्वास्थ्य जांच की और उनके रक्त नमूने एकत्र किए। द्विवेदी ने कहा, "प्रारंभिक जांच में सात ट्रांसजेंडर बंदी एचआईवी संक्रमित पाए गए हैं। एहतियात के तौर पर उन्हें अलग बैरक में रखा गया है।" उन्होंने बताया कि जांच रिपोर्ट सरकार को भेज दी गई है और पुष्टि के लिए नए नमूने भी भेजे गए हैं, हालांकि अंतिम रिपोर्ट का इंतजार है। 

ये भी पढ़ें :
सॉफ्टवेयर इंजीनियर मौत केस में बड़ा एक्शन, लोटस ग्रीन-विजटाउन समेत 3 बिल्डरों पर पर्यावरण नियमों के उल्लंघन का आरोप, दर्ज हुई दूसरी FIR

 

संबंधित समाचार