Bareilly : बसंत पंचमी पर बनेगी 196 वर्ष बाद सप्त महायोगों की स्थिति

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। इस बार बसंत पंचमी पर कई दुर्लभ योग बन रहे हैं। 196 वर्ष बाद सप्त महायोगों की स्थिति बन रही है।

आचार्य राजेश कुमार शर्मा के अनुसार बसंत पंचमी माघ महीने के शुक्ल पक्ष के पंचमी तिथि यानी 23 जनवरी को मनाई जाएगी। यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन कई दुर्लभ योग बन रहे हैं। साथ ही एक अबूझ मुहूर्त भी है।

इसी कारण विवाह, गृह प्रवेश, वाहन खरीद, संपत्ति संबंधी लेन-देन और नए व्यवसाय की शुरुआत जैसे शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इस तिथि के शुरू होने से लेकर समाप्ति तक हर एक मिनट शुभ होता है। इस बार बसंत पंचमी की शुरुआत 22 जनवरी को रात्रि 2:30 से होगी, वहीं इसकी समाप्ति 23 जनवरी को रात्रि 1:48 पर होगी। ऐसे में यह पूरे दिन का समय शुभ होगा, जिसमें व्यक्ति भी शुभ कार्य कर सकता है।

रवि योग दूर करता है नकारात्मक प्रभावों को
बसंत पंचमी पर परिधि और शिव योग भी बन रहा है। जिससे आध्यात्मिक और भौतिक सफलता में वृद्धि होगी। रवि योग भी बन रहा है, यह बहुत ही शक्तिशाली माना जाने वाला योग है, यह नकारात्मक प्रभावों को दूर करता है।

संबंधित समाचार