लखनऊ के रेस्टोरेंट में नूडल्स के साथ परोस दिया कॉकरोच: मैनेजर ने मांगी माफ़ी, बच्चे का जन्मदिन मानाने आया था परिवार

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ,अमृत विचार। लखनऊ में अलीगंज के एक चर्चित रेस्टोरेंट में बेटी का जन्मदिन मना रहे एक परिवार की प्लेट में कॉकरोच निकल आया, जिससे ग्राहक सकते में आ गए। जन्मदिन की खुशी पल भर में गुस्से में तब्दील हो गई। परिवार का आरोप है कि यदि समय रहते कॉकरोच न दिखता तो स्वास्थ्य के लिए खतरा हो सकता था। दरअसल विकास नगर निवासी आशुतोष अपनी बेटी का जन्मदिन मनाने बुधवार को अलीगंज स्थित एक रेस्टोरेंट पहुंचे थे। 

और उन्होंने बच्चों के लिए नूडल्स का ऑर्डर दिया। जैसे ही नूडल्स परोसा जाने लगा उसमें कॉकरोच मिला। कॉकरोच देखते हुए बच्चे सहम गए। आशुतोष ने इसकी शिकायत मैनेजर से की लेकिन उसने मामला टालने की कोशिश की। मैनेजर ने कहा कि दूसरा ऑर्डर लेकर मामले को खत्म कर दें। इस पर परिवार के लोग नाराज हो गए। बाद में मैनेजर ने माफी मांगी। आशुतोष ने मामले की शिकायत खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग (एफएसडीए) से की है।

ये भी पढ़ें : 
लखनऊ एयरपोर्ट पर बुजुर्ग यात्री की बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत

संबंधित समाचार