लखनऊ एयरपोर्ट पर बुजुर्ग यात्री की बिगड़ी हालत, अस्पताल में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

लखनऊ, अमृत विचार: चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर गुरुवार को एयर इंडिया के विमान से मुंबई जा रहे एक बुजुर्ग यात्री की अचानक हालत बिगड़ गई। आनन-फानन उसे लोक बंधु अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।

लखनऊ निवासी मोहम्मद अली (85) गुरुवार अपराह्न करीब 2 बजे लखनऊ से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान (एआई 2492) से जाने के लिए चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पहुंचे। मोहम्मद अली की बोर्डिंग हो चुकी थी। वह विमान में सवार होने के लिए अंदर जा रहे थे। तभी एसएचए एरिया में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई। 

वहां मौजूद लोगों ने एयरपोर्ट की मेडिकल टीम को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची मेडिकल टीम ने उनकी जांच करने के बाद आनन-फानन एंबुलेंस से लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया, वहां मोहम्मद अली को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का सही कारण पता चल सकेगा।

ये भी पढ़ें : 
बैक फुट पर नगर निगम प्रशासन...नहीं बढ़ेगा होटल-रेस्टोरेंट और अस्पताल-नर्सिंग होम का लाइसेंस शुल्क, प्रस्ताव वापस लेने की तैयारी 

 

संबंधित समाचार