फील्ड में उतरे बीएलओ, एसआईआर के बाद पुनरीक्षण का दूसरा चरण... 18 को पढ़ी जाएगी सूची

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

अयोध्या, अमृत विचार: एसआईआर के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद बूथ लेबल अफसर फील्ड में उतर गए हैं। 18 जनवरी को बूथों पर ड्राफ्ट सूची पढ़ाए जाने की तैयारी है।

मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान के तहत एसआईआर के ड्राफ्ट का प्रकाशन छह जनवरी को किया जा चुका है। बीएलओ को दूसरे चरण के लिए जिम्मेदारी सौंप दी गई। नाम बढ़ाने के लिये फॉर्म छह के साथ अन्य फॉर्म उनके दे दिए गए हैं।

मतदाताओं को ड्राफ्ट सूची दिखाने के निर्देश है। 18 जनवरी को एक बार फिर बूथों पर लोगों को सूची पढ़कर सुनाने की तैयारी है। जिससे मतदाता जान सकें कि उनका नाम सूची में है या नहीं। साथ ही एक जनवरी 2026 को 18 साल की आयु पूरी करने वाले मतदाताओं का नाम सूची में बढ़वाने के लिए कार्रवाई का निर्देश है।

एसआईआर के तहत अनमैपिंग मतदाताओं को नोटिस जारी की जा रही है। बीएलओ उनसे सूची में नाम बनाए रखने के लिए 13 विकल्पों में से एक अभिलेख लेगें। इसके बाद उनका नाम सूची में रखा जाएगा। जो अभिलेख देने में असफल होंगे। उनका नाम सूची में शामिल नहीं रह पाएगा। बीएलओ सूची में शामिल अनमैपिंग मतदाताओं की नोटिस के बाद फील्ड में अभिलेख के लिए निकल चुके हैं। आयोग को सबसे ज्यादा फोकस इसी पर है।

संबंधित समाचार