प्रयागराज : माघ मेले की एआई से तैयार भ्रामक फोटो वायरल करने का आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में संगम किनारे आयोजित किये जा रहे माघ मेले को लेकर कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) तकनीक से तैयार फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के आरोप में जिला पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है।

पुलिस उपायुक्त (गंगा नगर) कुलदीप गुनावत ने बताया कि प्रयागराज पुलिस के संज्ञान में यह तथ्य आया कि दीपक मुकेश तिवारी नाम की फेसबुक आईडी और कुछ अन्य आईडी द्वारा एआई से तैयार तथ्य विहीन और भ्रामक फोटो प्रसारित किया गया है।

उन्होंने बताया कि इस भ्रामक तस्वीर को प्रसारित करने का एकमात्र उद्देश्य माघ मेला 2026 की छवि को नुकसान पहुंचाना और जनमानस में आक्रोश पैदा कर कानून व्यवस्था को खतरे में डालना है। इस संबंध में साइबर थाना द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।

गुनावत ने बताया कि जिस आईडी से यह भ्रामक फोटो पोस्ट किया गया था, उसके संचालक जिले के मेजा निवासी दीपक मुकेश तिवारी को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। एआई से तैयार इस तस्वीर में एक पुलिसकर्मी को एक बटुक की शिखा पकड़कर खींचते हुए दिखाया गया है।  

संबंधित समाचार