बदायूं: फंदे पर मिला युवक का शव, प्रेम प्रसंग में हत्या का आरोप
बदायूं, अमृत विचार। दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवक का शव नीम के पेड़ पर फंदे पर लटका मिला। परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते एक युवती के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना दातागंज कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बसेला की है। गुरुवार सुबह गांव निवासी पुरुषोत्तम (22) पुत्र पान सिंह का शव गांव के पास पेड़ पर लटका मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन चीत्कार करते हुए पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को अवगत कराया। पुलिस गांव पहुंची। युवक के परिजनों ने बताया कि युवक का गांव की युवती के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बुधवार शाम लगभग सात बजे युवक के पास फोन आया था। जिसके बाद वह खाना खाकर घर से चला गया था।
देर शाम तक वापस न आने पर युवक के मोबाइल पर फोन किया। घंटी जाती रही लेकिन फोन नहीं उठा। फिर मोबाइल फोन बंद हो गया था। गुरुवार सुबह फिर से मोबाइल ऑन हो गया था। परिजनों के अनुसार युवती कई बार युवक के घर पर आ चुकी है। गांव में पंचायत बुलाकर मामला सुलझाया गया था। जिसके बाद से युवक अपने फूफा मदनलाल के घर रह रहा था। आरोप है कि युवती के परिजनों ने गला दबाकर हत्या करके शव लटकाया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
