रामपुर : 1083 खनन वाहनों की जांच की, 16 पर हुई कार्रवाई
अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग के विरुद्ध सघन प्रवर्तन अभियान
रामपुर, अमृत विचार। जनपद में अवैध खनन अनधिकृत खनिज परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले में व चेकिंग अभियान जारी है।
खनिज विभाग एवं एआरटीओ विभाग द्वारा संयुक्त रूप से सघन वाहन चेकिंग एवं प्रवर्तन अभियान संचालित किया। अभियान के दौरान जनपद के विभिन्न मार्गों पर कुल 1083 वाहनों की गहन जांच की गई। जांच के दौरान नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर कुल 16 वाहनों के खिलाफ प्रवर्तन कार्रवाई की गई। कार्रवाई के अंतर्गत 4 वाहनों पर खनिज विभाग द्वारा अवैध खनिज परिवहन से संबंधित प्रकरणों में चालान की कार्यवाही की गई, जबकि 12 वाहनों पर एआरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोडिंग एवं परिवहन नियमों के उल्लंघन को देखते हुए चालान किया गया। जिला प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग जैसी गतिविधियां शासन की मंशा के विपरीत होने के साथ-साथ सड़क सुरक्षा एवं पर्यावरण के लिए भी गंभीर खतरा उत्पन्न करती हैं। ऐसे कृत्यों में संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ शून्य सहनशीलता की नीति अपनाते हुए कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन द्वारा यह भी बताया गया कि अवैध खनन एवं अनधिकृत परिवहन रोक लगाने हेतु भविष्य में भी इसी प्रकार के संयुक्त प्रवर्तन अभियान नियमित रूप से जारी रहेंगे।
