Bareilly: सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योगों को मजबूती देने पर जोर, उद्यमियों के लिए इंटीग्रेटेड अवेयरनेस वर्कशॉप-रैंप
बरेली, अमृत विचार। प्रदेश के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमों को सशक्त बनाने और उन्हें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के उद्देश्य से बुधवार को स्टेशन रोड स्थित एक होटल में उत्तर प्रदेश स्मॉल इंडस्ट्रीज कॉरपोरेशन ने ''इंटीग्रेटेड अवेयरनेस वर्कशॉप-रैंप कार्यक्रम '''' का आयोजन किया।
जिसका शुभारंभ नगर आयुक्त संजीव मौर्या, उपायुक्त उद्योग विकास यादव और संस्था के पदाधिकारियों ने किया। कार्यक्रम में यूपी चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन, अन्य संस्थाओं और विभिन्न जिलों के उद्यमियों ने भाग लिया।
विशेषज्ञ टीम ने गुणवत्ता उन्नयन, उत्पादन क्षमता विकास, तकनीकी सुधार, श्रम कानून, निर्यात प्रोत्साहन और विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उद्यमियों को बताया कि किस प्रकार आपसी संपर्क, अनुभव साझा करने और विशेषज्ञ मार्गदर्शन से उद्योगों का सतत विकास संभव है। संयुक्त आयुक्त उद्योग विकास यादव ने उद्यमियों को वित्तीय सहायता और प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया।
साथ ही नवीन औद्योगिक एवं उद्यम नीति पर चर्चा करते हुए यह स्पष्ट किया कि सरकार किस प्रकार प्रदेश को उद्योगों के लिए अनुकूल वातावरण प्रदान कर रही है। नगर आयुक्त संजीव कुमार मौर्य ने कहा कि औद्योगिक दृष्टि से बरेली को प्रदेश के प्रमुख जनपदों में गिना जाता है, इसी कारण इसे ऐसे विशेष जागरूकता कार्यक्रमों के लिए चयनित किया गया। राजीव सिंघल, अजय शुक्ला, पीयूष अग्रवाल, सुनीत मूना, अंकित अग्रवाल, शेखर अग्रवाल, सुधीर मेहरोत्रा, निशांत अग्रवाल, सजल गोयल आदि मौजूद रहे।
