यूपी : जापान की साझी बौद्ध विरासत से पर्यटन और निवेश को मिलेगा नया आयाम

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार : उत्तर प्रदेश और जापान के बीच वेलनेस टूरिज्म, बौद्ध पर्यटन, खेल पर्यटन (विशेषकर गोल्फ), व्यंजन एवं खानपान, सांस्कृतिक यात्रा तथा साहित्य और ज्ञान आधारित पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। इसके लिए बुधवार को यामानाशी प्रांत से आए जापानी प्रतिनिधिमंडल और उत्तर प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने की।

मंत्री जयवीर सिंह ने अप्रैल या मई में जापान में ‘यूपी फेस्टिवल’ के आयोजन की संभावना भी जताई। उन्होंने कहा कि इससे जापानी नागरिकों को उत्तर प्रदेश की संस्कृति, विरासत और पर्यटन क्षमता से परिचित कराने का अवसर मिलेगा।

पर्यटन विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत अभिजात ने जापान की जीवन-दर्शन परंपराओं- इकिगाई, वाबी-साबी, जेन और जाजेन का उल्लेख करते हुए वेलनेस और आध्यात्मिक पर्यटन में सहयोग की संभावनाओं पर जोर दिया।

यामानाशी प्रांत के उप-राज्यपाल जुनिची इशिडेरा ने कहा कि दिसंबर 2024 में हुए एमओयू के बाद दोनों पक्षों के बीच सहयोग लगातार मजबूत हुआ है। उन्होंने बताया कि आगामी अगस्त में 200 सदस्यीय जापानी प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश आएगा, जिससे पर्यटन, व्यापार और सांस्कृतिक संबंध और सुदृढ़ होंगे। बैठक में पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, जापानी प्रतिनिधिमंडल और टूर ऑपरेटर्स मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें : Stock market closed: नहीं थम रही शेयर बाजारों में गिरावट, 770 अंक लुढ़का सेंसेक्स

संबंधित समाचार