पत्नी ने प्रेमी संग रची थी सिलेंडर डिलीवरी मैन हत्याकांड की पटकथा, दोनों आरोपी गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद
अमृत विचार : चिरैयाबाग अंडरपास के सर्विस लेन उतरेटिया में मंगलवार रात हुए सिलेंडर डिलीवरी मैन प्रदीप सिंह परिहार (32) हत्याकांड की पटकथा उसकी पत्नी पूजा ने ही तैयार की थी। पति की शराब की लत से परेशान पूजा के रामतीर्थ मौर्य से प्रेम संबंध हो गए थे। वह पति से छुटकारा पाना चाहती थी। इसी वजह से उसने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और प्रदीप को मौत के घाट उतरवा दिया। पीजीआई पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है। पुलिस ने दोनों को जेल भेज दिया है।
मूल रूप से कानपुर देहात के थाना रूरा स्थित अमौली ठाकुरान निवासी प्रदीप सिंह कमता स्थित एक गैस एजेंसी में कार्यरत था। पत्नी पूजा पीजीआई क्षेत्र के राजधानी अस्पताल में अटेंडेंट थी। पुलिस के मुताबिक मंगलवार रात आरोपी रामतीर्थ ने पहले प्रदीप को जमकर शराब पिलाई। इसके बाद उसे बाइक पर पीछे बैठाकर सुनसान इलाके की ओर ले गया। चिरैयाबाग पुल के पास प्रदीप को पेशाब लगी। जैसे ही वह लौटकर बाइक स्टार्ट करने लगा, पीछे बैठे रामतीर्थ ने जेब से चाकू निकालकर उसका गला रेत दिया। झोपड़पट्टी वालों और राहगीरों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और कड़ी पूछताछ के बाद पुलिस ने पूरी साजिश का पर्दाफाश किया। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह व उनकी टीम ने साजिशकर्ता पत्नी पूजा सिंह और उसके प्रेमी रामतीर्थ मौर्य को गिरफ्तार किया। आरोपी पूजा के मोबाइल की व्हाट्सऐप जांच में चैट डिलीट मिली।
बिलख कर रोई, नहीं हुआ किसी को शक
हत्या की सूचना मिलते ही पत्नी पूजा सिंह मौके पर पहुंच गई। पति की खून से सनी लाश देखकर वह बदहवास होकर रोने लगी। कभी जमीन पर बैठ जाती, कभी पुलिस से लिपटकर चीखती और कहती कि मेरे पति को किसने मार दिया, मेरे बच्चों का क्या होगा। उस वक्त किसी को अंदेशा तक नहीं था कि ये आंसू गुनाह पर डाला गया पर्दा हैं।
पति की शराब की लत बनी दंपति के बीच दूरी की वजह
पूछताछ में पूजा ने बताया कि प्रदीप शराब का आदी था। शराब छुड़वाने के कई प्रयास किए गए, लेकिन नाकाम रही। आए दिन झगड़ों के चलते नवंबर माह से पूजा उतरेटिया में संदीप पाल के मकान में किराए पर रहने लगी थी। यहीं रहने वाले अमेठी जिले के मोहनगंज स्थित हवेली गांव निवासी रामतीर्थ मौर्य से उसकी नजदीकियां बढ़ीं, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गईं।
जो तुम्हें ठीक लगे करो, बस मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं
पुलिस जांच में सामने आया कि मंगलवार को प्रदीप के कानपुर से लौटने की जानकारी पूजा ने सुबह ही रामतीर्थ को दे दी थी। रामतीर्थ के पूछने पर पूजा ने कहा था कि जो तुम्हें ठीक लगे करो, बस मैं तुम्हारे साथ रहना चाहती हूं। यहीं से हत्या की पटकथा लिख दी गई।
तीन मासूमों से एक साथ छिन गए पिता और मां
इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रदीप का विवाह वर्ष 2015 में रायबरेली के बछरावां निवासी पूजा से हुआ था। उनके तीन बच्चे तान्या (9), पीहू (6) और रुद्र (4) हैं, जो गांव में दादा-दादी के साथ रहते हैं। पिता की हत्या और मां की गिरफ्तारी से बच्चों समेत पूरा परिवार टूट गया। उधर, आरोपी रामतीर्थ की पत्नी और बच्चा भी गांव में रहते हैं।
