लव जिहाद में हाईस्कूल छात्रा को किया अगवा...इंस्टाग्राम से धमकी, पिता की तहरीर पर अस्पताल कर्मी-सहयोगी पर रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ, अमृत विचार: चिनहट इलाके में हाईस्कूल छात्रा को निजी अस्पताल में काम करने वाला दूसरे समुदाय का युवक ने अगवा कर लिया। परिजन का आरोप है कि लव जिहाद की मंशा से नाबालिग बेटी के साथ अनहोनी हो सकती है। छात्रा के पिता ने आरोपी युवक व उसके सहयोगी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
चिनहट क्षेत्र के निवासी एक पीड़ित ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी दसवीं की छात्रा है। 18 जनवरी को वह घर से निकली थी। उसके बाद वापस नहीं लौटी। जानकारी करने पर पड़ोसी की बेटी ने बताया कि उसकी मां जिस अस्पताल में काम करती है। वहीं आसिफ नाम का युवक भी नौकरी करता है। जब आसिफ उसकी मां को छोड़ने या लेने आता था तो उसकी मुलाकात छात्रा से हुई थी। कुछ दिन पहले ही आसिफ ने छात्रा को रुपये व चॉकलेट गिफ्ट दी थी।
पिता ने जानकारी की तो पता चला कि आरोपी आसिफ उर्फ नईमुल्लाह बिहार के चंपारण पिपरा निवासी है। आरोपी अपने साथी शमशाद आलम की मदद से बेटी को अगवा कर ले गया है। दोनों आरोपी चिनहट के बुद्धविहार कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। आरोप है कि आरोपी उसकी बेटी के इंस्टाग्राम आईडी से उसे धमका रहे हैं। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
