Baramati Plane Crash : मुख्यमंत्री धामी ने अजीत पवार के निधन पर शोक जताया, परिवार के प्रति संवेदना की व्यक्त  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि जनसेवा के प्रति आजीवन समर्पित, लोकप्रिय जननेता, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के विमान हादसे में निधन का समाचार अत्यंत दुःखद है।  

धामी ने कहा कि श्री पवार ने समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के हितों के लिए सदैव करुणा और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया है। मुख्यमंत्री ने हादसे में दिवंगत हुए सभी पुण्यात्माओं को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों एवं समर्थकों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। 

ये भी पढ़ें :
नैनीताल में माँ नयना देवी मंदिर का वीडियो वायरल, जूते पहनकर प्रवेश प्रकरण पर उठी जांच की मांग 

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज