खुल्लम-खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों! कपल ने चलती कार के सनरूफ से बाहर निकलकर किया किस, वीडियो देख भड़के यूजर्स
इन दिनों सोशल मीडिया पर कपल के खुलेआम रोमांस के कई वीडियो सामने आ रहे हैं। वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका बाइक पर खुलेआम किस करते हुए नजर आते हैं। वहीं हाल ही में हैदराबाद के एक कपल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर, सबके सामने किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Hope @hydcitypolice will take action on this unsafe driving mode & Inconvenience caused to public.. #PVNRExpressway pic.twitter.com/K2QgqgpStp
— Dharani (@DharaniBRS) October 15, 2023
बता दें ट्विटर यूजर @DharaniBRS ने हाल ही में इस वीडियो को ट्वीट किया है जिसमें कपल की ऐसी हरकत देखने को मिल रही है, जिसे देखकर लोग उनके पक्ष और विपक्ष में खड़े हो गए हैं। वीडियो पोस्ट करते हुए यूजर ने लिखा- “उम्मीद है कि हैदराबाद पुलिस ड्राइविंग के एक इस असुरक्षित तरीके को संज्ञान में लेगी और जनता को असुविधा होने के लिए इनके खिलाफ कोई एक्शन लेगी।”
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि किया कंपनी की कार हाइवे पर चलती दिख रही है। गाड़ी के नंबर प्लेट पर आरटीओ कोड टीएस लिखा हुआ है, जिससे ये पता चल रहा है कि ये तेलंगाना की कार है। यूजर ने ट्वीट में ये बताया है कि ये वीडियो पीवी नरसिम्हाराव एक्सप्रेस वे का है जो हैदराबाद अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को मेहदीपट्नम से जोड़ता है। वीडियो में आप देख सकते हैं लड़का-लड़की कार की सनरूफ से बाहर निकले हुए दिख रहे हैं। फिर दोनों एक दूसरे को किस कर रहे हैं और गले लगा रहे हैं। वहीं आसपास अन्य कारें भी चलती हुई नजर आ रही हैं।
इस वीडियो को 3 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने इस पर कमेंट किया है । कपल के सपोर्ट में भी कई लोग हैं और उनको ट्रोल करने वाले भी कई हैं। एक शख्स ने कहा- चलती हुई कार के सनरूफ से बाहर आने के अलावा, ये कपल कुछ भी गलत नहीं कर रहा है, उन्हें उनकी उम्र का आनंद उठाने दिया जाए। वहीं एक शख्स ने हैदराबाद पुलिस को टैग करते हुए कहा कि जनता की सुरक्षा के लिए इनके खिलाफ एक्शन लिया जाए।
ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: डॉगी को तालाब में घसीटकर ले गया कंगारू, शख्स ने अपनी जान पर खेलकर ऐसे बचाई उसकी जान, देखें वीडियो
