बरेली: 17 एंबुलेंस बेकार, बदले में मिली सिर्फ एक
बरेली, अमृत विचार। आने वाले समय में मरीजों को एंबुलेंस के भी संकट का सामना करना पड़ सकता है। दरअसल जिले में 17 एंबुलेंस निष्प्रयोज्य जैसी हालत में पहुंच चुकी हैं। अधिकारियों का कहना है कि पिछले दिनों रिपोर्ट भेजी गई तो शासन की ओर से बरेली को सात नई एंबुलेंस देने की सूचना दी गई थी लेकिन अब एक ही एंबुलेंस दी जा रही है।
एंबुलेंस की जिम्मेदारी देख रहे स्टाफ ने पिछले दिनों सेवा प्रदाता कंपनी को जिले में निष्प्रयोज्य जैसी हालत में पहुंच चुकी 17 एंबुलेंस को बदलने के लिए रिपोर्ट भेजी थी, लेकिन शासन ने बरेली को सिर्फ एक एंबुलेंस दी जा रही है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार जिले में 84 एंबुलेंस चल रही हैं। इनमें इसमें 42, 108 और 42, 102 एंबुलेंस शामिल हैं। एंबुलेंस खराब होने की रिपोर्ट भेजने के बाद बरेली के लिए 7 नई एंबुलेंस मिलने की जानकारी विभाग को दी गई थी लेकिन अब एक ही एंबुलेंस विभाग को दी गई है।
108 और 102 एंबुलेंस सेवा के हेल्प डेस्क प्रभारी राम मौर्य ने बताया कि सेवा प्रदाता कंपनी की ओर से एंबुलेंस को बदलने का मानक है। तीन लाख किलोमीटर चलने के बाद कंपनी की ओर से स्वत: एंबुलेंस को बदलने संबंधी रिपोर्ट भेज दी जाती है।
ये भी पढे़ं- बरेली: डीएपी खाद की कमी और दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने दिया ज्ञापन