हल्द्वानी में डेंगू का खतरा: एक दिन में सात नए मरीजों की पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप
हल्द्वानी, अमृत विचार। हल्द्वानी और उसके आसपास डेंगू के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, जिससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। भीमताल ब्लॉक के सोनकोट गांव में एक ही दिन में तीन नए डेंगू मरीज मिलने के बाद कुल सात मरीजों की पुष्टि हो चुकी है, जो चिंता का कारण बन गया है।
हाल ही में सोनकोट गांव में एक बुखार के मरीज की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव का दौरा किया और बुखार के अन्य मरीजों के सैंपल लिए। शुक्रवार को तीन और मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से गांव में दहशत फैल गई है। स्वास्थ्य विभाग अब लगातार गांव में निगरानी रख रहा है और स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर जागरूकता अभियान चला रहा है।
नैनीताल रोड पर स्थित एक निजी अस्पताल में भी डेंगू के संदिग्ध मरीजों की जांच की गई, जिसमें तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इस सीजन में एक ही दिन में डेंगू के इतने मरीजों का मिलना एक चिंता का विषय है।
सीएमओ डॉ. हरीश पंत ने जानकारी दी कि इस वर्ष नैनीताल जिले में डेंगू के कुल 65 मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें से 25 मरीज स्थानीय हैं, जबकि बाकी अन्य जिलों से हैं। बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग अब युद्ध स्तर पर स्थिति को नियंत्रित करने में जुटा है।
गांव के निवासियों को सलाह दी गई है कि वे बुखार की शुरुआत पर तुरंत चिकित्सकीय सहायता लें और स्वच्छता का ध्यान रखें। स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के लिए सामुदायिक बैठकें भी आयोजित करने का निर्णय लिया है।
यह भी पढ़ें - नैनीताल: अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कार्रवाई न होने पर गुस्साए लोगों का कोतवाली का घेराव, सड़क पर जाम