बरेली: नवाबगंज में किसान को गोली मारने वाले भैंस चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली

बरेली: नवाबगंज में किसान को गोली मारने वाले भैंस चोर पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, दो बदमाशों व एक सिपाही को लगी गोली

बरेली, अमृत विचार। किसान के घर 18 दिसंबर की रात भैंस चोरी करने घुसे चोरों ने उसे गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। इस मामले में बीती रात नवाबगंज पुलिस ने मुठभेड़ के बाद भैंस चोर गिरोह के पांचों बदमाशों को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस टीम पर फायर करने वाले दो बदमाशों के पैर में गोली लगने से वह घालय हो गए। वही एक सिपाही भी घायल हुआ है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

बतातें चलें 15 दिसंबर की देर रात चार बदमाश हरदुआ गौटियां में भैंस चोरी करने घुसे थे। इस दौरान दरवाजे पर आहट होने पर बदमाशों के पीछे भागे किसान वीरेंद्र पाल की बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी। बीती रात पुलिस को जानकारी मिली की बिथरी रोड पर नहर बम्बा के किनारे ईको गाड़ी जा रही है। उसमें कुछ बदमाश सवार हैं। पुलिस ने ईको को रोकना चाहा तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर ही फायर कर दिए।बचाव में पुलिस की फायरिंग में मोहम्मद उमर व कमरूद्दीन घायल हो गए। वहीं सिपाही अनुज समोनिया भी घायल हो गया।

पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम मोहम्मद उमर उर्फ नेता पुत्र मंगली निवासी ग्राम अमरौली थाना दातागंज जिला बदांयू,  कमरूद्दीन उर्फ नन्हे पुत्र वहीद निवासी दियूनी थाना दातागंज जिला बदांयू, सूरजपाल पुत्र होरीलाल निवासी ग्राम धर्मपुर थाना हाफिजगंज, अफसर अली पुत्र पुत्तन शाह निवासी ग्राम गोपलापुर थाना हाफिजगं,  प्रेमपाल पुत्र रामनाथ निवासी झिझनी मजरा मिलक थाना भमौरा बताया। पकड़े गए सभी आरोपियों का लंबा इतिहास है। उनके खिलाफ बरेली, समेत अन्य थानों में मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: नाबालिग के हाथ में मौत का स्टेयिरंग, कानून लागू होने के बाद भी शहर में फर्राटा भर रहे बाइक से नौनीहाल 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक