बदायूं: अपहरण व पॉक्सो एक्ट के आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तारी दिखाकर भेजा जेल, उपनिरीक्षक निलंबित

बदायूं: अपहरण व पॉक्सो एक्ट के आरोपी को चाकू के साथ गिरफ्तारी दिखाकर भेजा जेल, उपनिरीक्षक निलंबित

बिनावर, अमृत विचार। अपहरण और पॉक्सो के मामले में थाना बिनावर के उपनिरीक्षक ने सांठगांठ करके आरोपी की चाकू के साथ गिरफ्तारी दिखाकर जेल भेज दिया। किशोरी के पिता ने शिकायत की तो मामला सामने आया। पुलिस ने तीन दिन के बाद किशोरी को उसके घर से बुलाकर मेडिकल परीक्षण कराया। वहीं दूसरा एक और मामला था। जिसमें पुलिस ने घटपुरी की पेठा फैक्ट्री के पास हुए विवाद में चार लोगों को पकड़ा और थाने ले गई।

अवैध शराब की बिक्री का आरोप लगाया और 16 हजार रुपये ले लिए। इसके बाद भी उनका चालान कर दिया। मामला अधिकारियों तक पहुंचा तो थाने में तैनात उपनिरीक्षक की जांच कराई गई। जांच रिपोर्ट में उपनिरीक्षक की गलती होने पर एसएसपी ने शुक्रवार शाम उपनिरीक्षक हरगोविंद यादव को निलंबित कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच का आदेश दिया है।

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव : हर विधानसभा में दो युवा और एक विकलांग के लिए बनेगा बूथ