UP Board Exam 2024: प्रयागराज में बने सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र, आठ हजार केंद्रों पर 55 लाख परीक्षार्थी देंगे EXAM

केंद्रों पर की गई कड़ी व्यवस्था, बनाये गये स्ट्रांग रूम, नकल विहीन परीक्षा को जुटा बोर्ड प्रशासन

UP Board Exam 2024: प्रयागराज में बने सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र, आठ हजार केंद्रों पर 55 लाख परीक्षार्थी देंगे EXAM

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रो को निर्धारित कर दिया है। 22 फ़रवरी से शुरु होने जा रही यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं की परीक्षा को नकलविहीन कराने के लिए जिला प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था की है। 

माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश ने 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा को कराने के लिए सारे इंतजाम कर दिये हैं। 22 फरवरी से शुरु हो रही दो पाली की परीक्षा को नकलविहीन करान के लिए परीक्षा केंद्र पर कड़ी व्यवस्था की गयी है। अगर प्रदेश की बात करें तो कुल 75 जिलों में 8264 परीक्षा सेंटर निर्धारित किये गये है। इसके लिए जिले की समिति से केंद्र निर्धारित किये जा चुके है। इस बार 10 वीं की परीक्षा में 15 लाख 71 हजार 687 बालक और 13 लाख 75 हजार 637 बालिकाये परीक्षा देंगी।

इस परीक्षा में कुल 29 लाख 47 हजार 324 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं 12 वीं की परीक्षा में 14 लाख 28 हजार 731 बालक और 11 लाख 49 हजार 233 बालिकाओं ने परीक्षा के लिये पंजीकरण कराया है।  जिसमें कुल 25 लाख 77 हजार 964 परीक्षार्थी परीक्षा देंगी।

यूपी बोर्ड के सचिव दिब्यकान्त शुक्ला ने बताया कि इस बार प्रयागराज में सबसे ज्यादा परीक्षा केंद्र बनाये गये है। यूपी बोर्ड के मुताबिक प्रयागराज में 2408 बनाये गये है। जबकि गोरखपुर में 1351 परीक्षा केंद्र हैं। इसके अलावा मेरठ में 1528, बरेली में 893 और वाराणसी में 2084 परीक्षा केंद्र बने हैं। यह परीक्षाएं 22 फरवरी से 9 मार्च तक चलेंगी।

यह भी पढे़ं: हरदोई: सेल्समैन को पिकप ने मारी टक्कर, ट्रामा सेंटर में मौत, परिवार में कोहराम