कालाढूंगी: जलवायु परिवर्तन से लीची, आम व कटहल की फसल प्रभावित 

कालाढूंगी: जलवायु परिवर्तन से लीची, आम व कटहल की फसल प्रभावित 

कालाढूंगी, अमृत विचार। जलवायु परिवर्तन से इस वर्ष लीची, आम व कटहल की फसल का उत्पादन बहुत कम होने के आसार हैं। इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो सकता है। 

कालाढूंगी-कोटाबाग व चकलुवा क्षेत्र लीची की पैदावार के लिए जाना जाता है। आम, लीची के बौर कम आने से उत्पादकों व ठेकेदारों को आर्थिक नुकसान की चिंता सताने लगी है। विकासखंड कोटाबाग में 435 हेक्टेयर में आम, लीची व कटहल की फसल होती है। इसमें कालाढूंगी, कोटाबाग, बैलपड़ाव व चकलुवा के ग्रामीण क्षेत्र आते हैं। जलवायु परिवर्तन के कारण लीची में बौर की जगह कलियां उभर आई हैं, जिससे लीची का उत्पादन कम होगा।

जलवायु परिवर्तन से लंगड़ा, आम्रपाली, दशहरी व कलमी आमों की प्रजातियों में एक साथ बौर आ गया है। अमूमन पहले कलमी, दशहरी व बाद में लंगड़ा, चौसा व सबसे बाद में आम्रपाली आम में बौर आता है। वहीं कटहल की फसल पर भी मौसम की मार पड़ी है जिससे उत्पादन कम हुआ है।

काश्तकार रामू अटवाल, अनिल वालिया, विपिन जोशी, बहादुर खोलिया, राम सिंह बोरा, आनंद सिंह, जीवन जलाल, राजू, प्रवीण ने बताया कि जनवरी, फरवरी ठंड व गर्म मौसम ने फसल को प्रभावित किया है। उद्यान विभाग के अधिकारी श्याम लाल ने बताया कि जलवायु परिवर्तन से आम, लीची व कटहल की फसलें प्रभावित हुई हैं।

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक