किच्छा: 20 लाख रुपये और कार नहीं मिलने पर घर से निकाला 

किच्छा: 20 लाख रुपये और कार नहीं मिलने पर घर से निकाला 

किच्छा , अमृत विचार। विवाह के 6 वर्ष बाद ससुरालियों ने विवाहिता को 20 लाख रुपये और कार की डिमांड कर मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता मायके आ गई। न्यायालय के निर्देश पर दर्ज रिपोर्ट में बसंत गार्डन कॉलोनी, किच्छा निवासी मनिका अरोड़ा पुत्री सतीश अरोड़ा ने बताया कि उसका विवाह महाराजा पैलेस बाजपुर में 25 जनवरी 2019 को धूमधाम के साथ टीचर्स कॉलोनी, बाजपुर निवासी आशीष अरोड़ा पुत्र प्रेम कुमार अरोड़ा के साथ हुआ था।

पीड़िता ने आरोप लगाया कि विवाह के कुछ महीने बाद ही पति आशीष अरोड़ा, सास रश्मि अरोड़ा, ससुर प्रेम कुमार अरोड़ा, देवर नमन ने दहेज में 20 लाख रुपये तथा बड़ी कार की डिमांड कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपियों द्वारा कम दहेज लाने तथा छोटी कार देने का ताना देते हुए पीड़िता एवं उसके मायके पक्ष के खिलाफ गालियां देकर अपमानित किया जाता था।

पीड़िता ने 26 जून 2023 को माता-पिता को फोन पर जानकारी दी। उसके बाद माता-पिता उसके ससुराल बाजपुर पहुंचे। ससुराल वालों ने पीड़िता को तन्हा कपड़ों में घर से निकाल दिया। बिरादरी के लोगों के साथ कई बार ससुराल पक्ष की पंचायत हुई, लेकिन ससुरालियों ने डिमांड पूरी होने तक पीड़िता को साथ रखने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पति आशीष अरोड़ा सहित चार ससुरालियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर जांच प्रारंभ कर दी है।

ताजा समाचार

Chitrakoot: हाईटेंशन तार की चपेट में आने से गृहस्वामी के साले की मौत; घटना में दूसरा रिश्तेदार भी झुलसा, प्रयागराज में भर्ती
कासगंज: प्रेक्षकों ने बूथों का निरीक्षण कर जानी संवेदनशीलता, मतदान दिवस को लेकर तैयारियों का लिया जायजा 
प्रयागराज: ई रिक्शा चालक की लापरवाही से गई बाइक सवार की जान, घटना का CCTV हुआ वायरल
Kanpur: डंपर की टक्कर से पलटी कार, बचा परिवार; हादसे के कुछ देर बाद कार सवार की मां की घर में मौत
'जिन्होंने राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया, उन्हें मतदाता खारिज कर देंगे', कर्नाटक में बोले प्रधानमंत्री मोदी
Bareilly News: आंवला और बदायूं के प्रत्याशियों के समर्थन में कल जनसभा करेंगी मायावती, प्रदेश प्रभारी ने तैयारियों का लिया जायजा