Bareilly News: आंवला और बदायूं के प्रत्याशियों के समर्थन में कल जनसभा करेंगी मायावती, प्रदेश प्रभारी ने तैयारियों का लिया जायजा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में आंवला और बदायूं लोकसभा क्षेत्र से बसपा उम्मीदवारों के समर्थन में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कल बदायूं के इस्लामनगर में जनसभा को संबोधित करेंगी। जिसको लेकर रविवार को बसपा के उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड प्रभारी शमशुद्दीन राईन ने जनसभा को लेकर तैयारियों का जायजा लिया।

सपा और भाजपा के स्टार प्रचारक अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभा और रोड शो करके माहौल बना चुके हैं। जिसके बाद अब आंवला से बसपा उम्मीदवार आबिद अली और बदायूं लोकसभा से उम्मीदवार पूर्व विधायक मुस्लिम खां के समर्थन में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती कल बदायूं के इस्लामनगर में सुबह 11 बजे जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचेगी। 

जनसभा को लेकर बनाए गए स्टेज और पंडाल का निरीक्षण करने के लिए उत्तर प्रदेश / उत्तराखंड प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने जिले के नेताओं के साथ तैयारी का जायजा लिया। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री की जनसभा देवचरा में होने थी। लेकिन अंतिम समय में उसे बदायूं के इस्लामनगर में कर दिया गया।

ये भी पढे़ं- बरेली: धारदार हथियार से किशोर की हत्या, खेत में मिला शव

 

 

संबंधित समाचार