बरेली: धारदार हथियार से किशोर की हत्या, खेत में मिला शव

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली,अमृत विचार। धारदार हथियार से 17 वर्षीय किशोर की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। जब इसका पता परिजनों को चला तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

भुता थाना क्षेत्र के ग्राम परेवी कुदुईया निवासी समसुल हसन ने बताया उनका बेटा बीती रात शाम को नूर हसन के भाई के मकान में सोने के लिए गया था। गांव के ही गौतम पुत्र विजय लाल से कल दोपहर में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। आरोपी ने उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी थी। 

गौतम ने अपने साथी को बुलाकर उसके बेटे की हत्या कर शव को खेत में फेंक दिया। जब उसका शव गांव वालों ने खेत में देखा तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गई। वहीं मृतक के पिता ने आरोपी युवक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

ये भी पढे़ं- Akhilesh Yadav in Bareilly: बरेली पहुंचे अखिलेश यादव, भाजपा पर जमकर साधा निशाना...जनसभा में उमड़ा जनसैलाब

 

 

संबंधित समाचार