लखीमपुर-खीरी: तेज आंधी में ढही दीवार, दो पशुओं की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। शनिवार की रात आई तेज आंधी में मूसा देई गांव में एक घर की दीवार भरभराकर ढह गई, जिससे गांव में हड़कंप मच गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। मलबे के नीचे दबकर दो पशुओं की मौत हो गई। कई पशु चोटिल हो गए।

शनिवार को शाम से ही काफी तेज हवाएं चलने लगीं थी। देर रात काले बादल आसमान में छा गए। इसी बीच आई तेज धूल भरी आंधी से कई घरों पर पड़ी टिनशेड, छप्पर दुकानों आदि के बोर्ड उड़कर दूर जा गिरे। आंधी से गांव मूसा देई निवासी छोटेलाल मौर्य के घर की मिट्टी से बनी एक दीवार भरभराकर गिर गई। इससे घर में चीख पुकार मच गई। 

शोर शराबा होने पर आसपास के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण जब तक मलवा हटाते। इससे पहले ही एक गाय और एक भैंस की मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। कई अन्य पशु चोटिल हो गए। घटना की सूचना पाकर लेखपाल शिवकुमार सिंह रविवार को मौके पर पहुंचे। उन्होंने नुकसान का आंकलन किया है। लेखपाल ने बताया कि रिपोर्ट सोमवार को शासन को भेजी जाएगी।

ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: लोहे की रॉड हाईटेंशन लाइन में छूने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

 

संबंधित समाचार