हल्द्वानी: नेता जी का चाय-नाश्ता, चुनाव आयोग ने बताया किस पर होगा कितना खर्चा

हल्द्वानी: नेता जी का चाय-नाश्ता, चुनाव आयोग ने बताया किस पर होगा कितना खर्चा

हल्द्वानी, अमृत विचार। धन बल के बूते चुनाव जीतने वाले नेताओं के लिए ये खबर अच्छी नहीं है, क्योंकि चुनाव आयोग ने चुनाव के दौरान प्रत्याशी द्वारा किए जाने वाले खर्चों के रेट तय कर दिए। फिर वो एक कप चाय हो या फिर वो लग्जरी गाड़ी जिस पर बैठ कर नेता प्रचार करेंगे। खर्चों के दाम से जुड़ी सूची जिला निर्वाचन कार्यालय से उपलब्ध करा दी गई है। 

बता दें कि चुनाव प्रचार लेकर मतदान के दिन तक प्रत्याशी जिनता भी खर्च करेगा, उसकी एक-एक पाई का हिसाब-किताब चुनाव को देना होगा। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी 95 लाख रुपये से ज्यादा खर्च नहीं कर पाएगा। इसे देखते हुए चुनाव आयोग ने 90 आइटम से जुड़ी सूची जारी है।

जिसके तहत एक चाय पर 10 रुपये, कॉफी पर 25 रुपये, प्रति व्यक्ति नाश्ते पर 60 रुपये, शाकाहारी भोजन पर शाकीहारी भोजना पर 100 और मांसाहारी भोजना पर प्रति व्यक्ति 150 रुपये खर्च कर सकेगा। इसी तरह झंडे, बैनर, टोपी, स्टीगर, होर्डिंग, वाहन, बिजली, लाउडस्पीकर, ड्रोन आदि के किराए के दाम भी तय कर दिए गए हैं। 
          

जारी रेट लिस्ट के अनुसार 
- शिकंजी, सोडा या नीबू पानी  15 रुपये
- आईस्क्रीम    25 रुपये
- पकड़ौ, समोसा या ब्रेड पकौड़ा 15 रुपये
- छोले, राजमा या चावल    25 रुपये
- चुनाव कार्यालय का प्रतिमाह किराया 3400 रुपये
- अतिशबाजी   6 हजार रुपये प्रतिदिन
- चार पहिया वाहन    4 हजार से 17 सौ रुपये तक
 -टोपी        30 प्रति नग
- मफरल     40 प्रति नग
- मुखौटा      70 प्रति नग