देवरिया: डीएम ने भोजपुरी में पाती लिख की मतदान की अपील

देवरिया: डीएम ने भोजपुरी में पाती लिख की मतदान की अपील

देवरिया। उत्तर प्रदेश में देवरिया के जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने मतदाताओं से लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने के लिए भोजपुरी भाषा में पाती लिखकर अनुरोध किया है। डीएम ने सोमवार को अपनी सरकारी लेटर पैड पर जिले से बाहर रहने वाले मतदाताओं को "भोजपुरी भाषा में पाती" लिखकर लोकतंत्र के महापर्व में शामिल होने का अनुरोध किया है।

जिलाधिकारियों ने मतदाताओं को पत्र में लिखा“ प्रिय मतदाता इस पत्र के माध्यम से आप लोगों से अनुरोध है कि आप लोग मेरे निवेदन को स्वीकार करते हुए अपना, समाज और देश का एक जून को मतदान कर भला करेंगे।”उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि जिस तरह जिले से बाहर रहने वाले लोग होली, दीपावली, ईद और छठ पर त्यौहार मनाने आते है। उसी तरह मतदाता एक जून को लोकतंत्र के महापर्व में एक जून को मतदान करने आयेंगे। गौरतलब है कि देवरिया में लोकसभा चुनाव के लिये मतदान सातवें और अंतिम चरण में एक जून को होगा।