Kannauj: मास्टर ट्रेनरों का परिणाम जारी, कई अव्वल तो कुछ फिसड्डी...दो अप्रैल को कलक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण के साथ हुई थी परीक्षा

कन्नौज में ईवीएम व वीवीपैट और प्रक्रिया व प्रपत्र का हुआ था मूल्यांकन

Kannauj: मास्टर ट्रेनरों का परिणाम जारी, कई अव्वल तो कुछ फिसड्डी...दो अप्रैल को कलक्ट्रेट सभागार में प्रशिक्षण के साथ हुई थी परीक्षा

कन्नौज, अमृत विचार। लोकसभा क्षेत्र का चुनाव कराने के लिए मास्टर ट्रेनरों को अहम जिम्मेदारियां दी गईं हैं। 18 अप्रैल से शुरू होने वाले मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण में उनको बारीकियां मास्टर ट्रेनर ही बताएंगे। इससे पहले ट्रेनरों का इम्तिहान लिया गया। जारी हुए परिणाम में कई लोग अव्वल तो कुछ फिसड्डी भी आए हैं। 

दो अप्रैल को कलक्ट्रेट सभागार में ईवीएम व वीवी पैट और प्रपत्र व प्रक्रिया के मास्टर ट्रेनरों का मूल्यांकन किया गया है। एक परीक्षा 30 अंकों की थी। दूसरी 50 नंबरों की। भरोसेमंद सूत्रों की माने तो जिन मास्टर ट्रेनरों ने परीक्षा दी थी, उनके पास परिणाम की सूची भेजी गई है। पूर्णांक 30 में पूरे अंक पाने वाले एसआरजी संजीव कटियार, शिक्षक उत्कर्ष प्रताप सिंह, एआरपी राकेंद्र सक्सेना, सहायक अध्यापक गौरव सिंह, आलोक सिंह, अनुराग मिश्र, हर्षित दीक्षित, ऋतम चतुर्वेदी, आकाश मिश्रा, उपेंद्र सिंह भदौरिया, पूनम पांडेय, गोपाल गुप्ता, स्मिता त्रिपाठी, नैमिष द्विवेदी व गुंजन भदौरिया हैं।

सबसे कम 26 अंक पाने वालों में प्रधानाध्यापक पूजा पांडेय, 28 नंबर पाने वालों की श्रेणी में शिवकुमार, लता कुमारी, संदीप कुमार, धर्मेंद्र कुमार व रेनू कमल हैं। इसी तरह प्रक्रिया व प्रपत्र की 50 अंकों की परीक्षा में सबसे अधिक 49 अंक पाने वाले एआरपी प्रसेनजीत वैस, प्रधानाध्यापक रश्मि द्विवेदी, एआरपी राजीव कुमार, शिक्षक रामेंद्र पाल, श्यामल शर्मा व रामरतन सिंह हैं।

सबसे कम 40 अंकों पाने वालों में प्रधानाध्यापक सरिता गौतम व सुरजीत हैं। 43 नंबरों की सूची में एसआरजी विकास कुमारी दीक्षित व सहायक अध्यापक रंजना सिंह और 44 अंक अनीता शुक्ला के हैं। सतेंद्र यादव व राधा पांडेय के 45-45 नंबर हैं।

ये भी पढ़ें- Kannauj: नशे में धुत पुलिसकर्मियों ने टोल कर्मचारियों को पीटा...जेल भेजने की दी धमकी, वारदात CCTV में कैद

 

ताजा समाचार

अमेठी लोकसभा सीट से कल 12:00 बजे नामांकन कर सकते हैं राहुल गांधी
संयुक्त राष्ट्र की सदस्यता के लिए फिलिस्तीन के आवेदन पर किया जाएगा पुनर्विचार, भारत ने जताई उम्मीद 
बहराइच में 15 हजार बच्चों की हुई स्क्रीनिंग, 12 बच्चे मिले अनुवांशिक बीमारियों से पीड़ित, मेडिकल कालेज में होगा इलाज
अमेरिका में फिलिस्तीन और इजराइल समर्थकों के बीच हुई झड़प, कार्रवाई नहीं करने पर यूसीएलए की आलोचना
मुरादाबाद : हेलो! मैं पुलिस इंस्पेक्टर बोल रहा हूं, आपका बेटा जेल जा रहा है...साइबर ठगों ने बदला ठगी का ट्रेंड
बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज से BJP काट सकती है टिकट, जाने किसको मिलेगा मौका