बरेली: पैथोलॉजी लैब में गर्मी से मरीज परेशान, सैंपल भी हो रहे खराब

सिर्फ एक ही पंखा लगा है, गर्मी से बचाव के नहीं इंतजाम

बरेली: पैथोलॉजी लैब में गर्मी से मरीज परेशान, सैंपल भी हो रहे खराब

बरेली, अमृत विचार। जिला अस्पताल में गर्मी में मरीजों का हाल बेहाल हो रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी पैथोलॉजी लैब में हो रही है। यहां मरीजों की भीड़ लगती है लेकिन गर्मी से बचाव के लिए सिर्फ एक पंखा ही लगा हुआ है। तापमान अधिक होने की वजह से सैंपल भी खराब हो जा रहे हैं।

पैथोलॉजी लैब में रोजाना 120 से 150 मरीज जांच कराने आते हैं। स्टाफ ने एसी लगवाने के लिए एडीएसआईसी को पत्र भी दिया, लेकिन एक माह बाद भी समस्या जस की तस बनी हुई है। स्टाफ के अनुसार ब्लड के जो सैंपल लिए जा रहे हैं उनके रखरखाव के लिए एक तापमान निर्धारित होता है लेकिन एसी न लगे होने के कारण दुरुस्त नहीं हो पा रहा है।

कई बार सैंपल हिमोलाइज हो जा रहा है। इसकी वजह से सैंपल खराब हो जाता है तो मरीज नोकझोंक करते हैं। जिला अस्पताल की एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि लैब के निरीक्षण के दौरान स्टाफ ने समस्या बताई है, जल्द समस्या का निस्तारण कराया जाएगा।

ये भी पढे़ं- बरेली: आवारा कुत्तों का आतंक...शटडाउन लेने गए जेई पर किया हमला