गोंडा: शार्ट सर्किट से लगी आग, धू-धू कर जली दुकानें

 गोंडा: शार्ट सर्किट से लगी आग, धू-धू कर जली दुकानें

करनैलगंज/गोंडा, अमृत विचार। गोंडा-लखनऊ मार्ग पर सीएचसी तिराहे के पास स्थित दुकानों में मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। जिसमें फल, सब्जी व होटल समेत आधा दर्जन दुकानें जल कर राख हो गईं। स्थानीय लोगों के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब साढ़े 5 बजे सीएचसी तिराहे के पास  हाईवे के किनारे स्थित दुकानों में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक एक के बाद एक दुकाने धू-धूकर कर जलने लगीं। 

सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर टेंडर की गाड़ी आग बुझाने में लग गईं करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू मिला तब तक आधा दर्जन दुकानें जल कर राख में तब्दील हो गईं। घटना में सूर्य कुमार का होटल, मुन्नवर नाई की सैलून की दुकान, मोतीलाल त्यागी की सब्जी की दुकान, मोहम्मद शाहिद की फल व सब्जी की दुकान, इम्तियाज़ अहमद की पान मसाला व अंडे की दुकान, मोहित मौर्य की कोल्ड्रिंक की दुकान में रखा नकदी समेत लाखों के सामान जल गए।तहसीलदार मनीष कुमार ने बताया कि लेखपाल को भेज कर नुकसान का आकलन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-बहराइच में ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त! एंबुलेंस को 100 मीटर की दूरी तय करने में लग गया 25 मिनट