प्रतापगढ़: बेकाबू ट्रक की टक्कर से पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, तीन की मौत

उन्नाव से निजी बस से विंध्याचल देवी धाम दर्शन करने जा रहे थे 60 श्रद्धालु

प्रतापगढ़: बेकाबू ट्रक की टक्कर से पलटी श्रद्धालुओं से भरी बस, तीन की मौत

कुण्डा/ प्रतापगढ़, अमृत विचार। उन्नाव से मां विंध्यवासिनी देवी धाम विंध्याचल,मीरजापुर जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस में बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी। हथिगंवा थाना क्षेत्र के फूलमती नाला के पास हाईवे पर देर रात  हुए हादसे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई,जबकि कई श्रद्धालु घायल चोटहिल हो गए। 10 को गम्भीर हालत में एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया। ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक कब्जे में लेकर पुलिस अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज छानबीन कर रही है। हादसे से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

सोमवार की रात करीब एक बजे उन्नाव से एक निजी बस 60 श्रद्धालुओं को लिवाकर मां विध्यवासिनी देवी विंध्याचल धाम,मीरजापुर दर्शन के लिए जा रही थी। लखनऊ - प्रयागराज राजमार्ग पर हथिगवां के फूलमती के पास सामने से आये ट्रक ने बस में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे श्रद्धालुओं से भरी बस पलट गई। देर रात में हुए भीषण हादसे के बाद यात्रियों में चीख पुकार मच गई। सूचना पर हथिगंवा, कुंडा, महेशगंज थाने की पुलिस के साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंचे। बस से निकालकर सभी को कुंडा सीएचसी ले आए। यहां उन्नाव के धाता की 12 वर्षीय संध्या पुत्री रामनारायण,कृष्ण कुमार (50) और वासु लोधी (22) को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया गया। जबकि  गंभीर रूप से घायल 10 यात्रियों को एसआरएन प्रयागराज रेफर कर दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक नन्दलाल सिंह ने बताया की हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। 10 लोगों को प्रयागराज रेफर किया गया है। नन्हा बाबूलाल उर्फ अवधेश पुत्र मुनेश्वर निवासी मैता दही,उन्नाव की तहरीर पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

29 - 2024-04-09T194152.394

10 श्रद्धालुओं का प्रयागराज में चल रहा इलाज
सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल 10 श्रद्धालुओं को एसआरएन प्रयागदीन रेफर कर दिया गया। जिसमें पूजा (21) पुत्री रामविलास, प्रियांशु (18) पुत्र दिनेश कुमार, अमित कुमार (14) पुत्र अनिल कुमार, सूरज (15) पुत्र महादेव, सचिन (18) पुत्र रामगोपाल, प्रमोद कुमार (27) पुत्र राकेश कुमार,रिया मिश्रा (12) पुत्री प्रमोद मिश्रा, प्रमोद कुमार (40)पुत्र रामचंद्र, पिंकी (30) पुत्री राजेश कुमार एवं चार वर्षीय आयुष कुमार पुत्र राजेश कुमार शामिल हैं। इसके अलावा 35 अन्य लोगों को हल्की चोट आई,जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। इसमें अनिल कुमार (38), सोहनलाल (60) पुत्र सीताराम, शिवम (09) पुत्र दुलारे, रामनरेश (73) पुत्र शिवपाल, माधुरी देवी (42) पत्नी बालकृष्ण, गौरी पांच पुत्री सुधीर,सरजन पाल (16) पुत्र नेत्र पाल आदि रहे।

29 - 2024-04-09T194252.800

डीएम व एसपी ने किया घटना स्थल का निरीक्षण
बेकाबू ट्रक की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी बस में तीन लोगों की मौत हो गई। जबकि 45 यात्री घायल हो गए। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे डीएम संजीव रंजन व एसपी सतपाल अंतिल घटना स्थल हथिगवां के फूलपुर बिसहिया गांव पहुंचे। डीएम,एसपी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ अजीत सिंह,इंस्पेक्टर नंदलाल सिंह से घायलों के बारे में जानकारी ली।

ये भी पढ़ें -हरदोई: अपहरण का नाटक करने वाला युवक साथियों सहित भेजा गया जेल