Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल तनाव पर आया भारत का बयान, कही ये बात

Iran-Israel Conflict: ईरान-इजरायल तनाव पर आया भारत का बयान, कही ये बात

नई दिल्ली। भारत ने पश्चिम एशिया में इज़रायल पर ईरान के हमले पर गहरी चिंता जताते हुए आह्वान किया कि वे हिंसा छोड़ कर कूटनीति एवं संवाद की दिशा में लौटें। 

विदेश मंत्रालय ने आज यहां एक बयान में कहा, “हम इज़रायल और ईरान के बीच बढ़ती शत्रुता से गंभीर रूप से चिंतित हैं जिससे क्षेत्र में शांति और सुरक्षा को खतरा है। हम तत्काल तनाव कम करने, संयम बरतने, हिंसा से पीछे हटने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान करते हैं।” विदेश मंत्रालय ने कहा कि हम तेजी से बदलती स्थिति पर करीब से नजर रख रहे हैं। क्षेत्र में हमारे दूतावास भारतीय समुदाय के साथ निकट संपर्क में हैं। यह महत्वपूर्ण है कि क्षेत्र में सुरक्षा और स्थिरता बनी रहे। 

रिपोर्टों के अनुसार ईरान ने 185 ड्रोन, 110 सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलें और 36 क्रूज़ मिसाइलें इज़रायल पर दागीं जिन्हें ईरान, इराक और यमन से लॉन्च किया गया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने इज़रायल पर ईरान के इस अभूतपूर्व हमले पर रविवार को एक आपातकालीन बैठक बुलाई है। 

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: BJP ने जारी किया संकल्प पत्र, जानिए इस बार क्‍या है खास?

ताजा समाचार