Bareilly News: बारिश से मिली राहत, अब तीन दिन चलेंगी तेज हवाएं

Bareilly News: बारिश से मिली राहत, अब तीन दिन चलेंगी तेज हवाएं

बरेली, अमृत विचार। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से रविवार को जिले में कई इलाकों में बारिश तो कई जगह सिर्फ बूंदाबांदी हुई। इस दौरान तेज हवा भी चली, जिससे गर्मी से कुछ राहत मिली, हालांकि मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तेज हवाएं चलने का पूर्वानुमान जताया है। रविवार को जिले में पांच मिमी बारिश दर्ज की गई। 

दोपहर बाद तेज धूप खिलने से फिर से गर्मी हो गई। अधिकतम तापमान सामान्य से 3.2 डिग्री सेल्सियस से कम 33.8 और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को मौसम साफ रहेगा। इसके बाद तीन दिन तक तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया गया। इस दौरान 15-20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस तक रहने का पूर्वानुमान है। अगले सप्ताह से पारा 40 डिग्री के पार जाने का पूर्वानुमान है।

ये भी पढ़ें- Bareilly News: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा- संदेश पार्टी का हिस्सा नहीं, कार्रवाई होगी