बरेली: आठ विधानसभा क्षेत्र के कार्मिकों का हुआ तीसरा रेंडमाइजेशन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बरेली, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार स्थित एनआईसी में मतदान कार्मिकों का तीसरा ऑनलाइन रेंडमाइजेशन किया गया, जिसमें कार्मिकों को लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के बारे में जानकारी दी गई।

दरअसल, चुनाव में ईवीएम से लेकर मतदान कार्मिकों का रेंडमाइजेशन कई चरणों में कराया जाता है। रविवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार, आंवला लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक मुकेश कुमार अहूजा, बरेली लोकसभा क्षेत्र के प्रेक्षक जीवन बाबू के की मौजूदगी में जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी ड्यूटी में लगने वाले कार्मिकाें को तीसरा रेंडमाइजेशन कराया गया। सीडीओ/प्रभारी अधिकारी जग प्रवेश, पीडी डीआरडीए तेजवंत सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी कमल शर्मा आदि मौजूद रहे।

ये भी पढे़ं-बरेली: ठेला लगाने के विवाद में युवक की हत्या कर शव बेड में छिपाया, पुलिस ने चार आरोपियों को हिरासत में लिया

संबंधित समाचार